सूरजपुर: भैयाथान विकासखंड की जीवनरेखा कहे जाने वाले गोबरी नदी पुल के क्षतिग्रस्त होने से पिछले दो माह से परेशान हजारों ग्रामीणों को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है. क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वयं पहल करते हुए सात दिन के भीतर अस्थायी रपटा (पुल) बनाने का आदेश दिया है. डुमरिया से गंगोटी मार्ग पर बना गोबरी नाला पुल बारिश के चलते टूट गया था. तब से खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी, बांसापारा सहित 10 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लोग मुख्य मार्ग से कट गए, स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए 20 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था.
बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाना ग्रामीणों के लिए पहाड़ जैसा कठिन हो गया था. वहीं किसान और मजदूर अपनी रोज़मर्रा की आजीविका में बुरी तरह प्रभावित हुए. शुक्रवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े मौके पर पहुँचे. लोक निर्माण विभाग (ब्रिज) के अधिकारियों को बुलाकर मंत्री का सख्त आदेश सुनाया गया- सात दिन में अस्थायी पुल बनाकर जनता को राहत दें. देरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी.
जैसे ही यह घोषणा हुई, ग्रामीणों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया. खुटरापारा के बुजुर्ग रामलाल सिंह ने कहा— हमने सोचा था सरकार हमारी सुनती ही नहीं, लेकिन मंत्री ने जनता का दर्द समझा. अब बच्चों और बीमारों को समय पर रास्ता मिलेगा. गंगोटी की महिला ममता देवी ने कहा— बरसात में नदी पार करना जान जोखिम में डालना था. अब राहत मिली है.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- ग्रामीणों की पीड़ा को मैं भली-भांति समझती हूँ. जनता का दुख ही मेरा दुख है. पुल निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थायी समाधान के लिए भी विभाग को निर्देश दिए गए हैं.