सूरजपुर: चांदनी थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं के साथ अनाचार के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पहले मामले में एक बालिका ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर में कार्यक्रम के दौरान, जब सभी लोग खाना खाकर नाच-गान में व्यस्त थे, वह बाहर निकली. इसी दौरान आरोपी रवि ने उसके साथ जबरन अनाचार किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 506 भादंसं और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.
दूसरे मामले में पीड़िता ने बताया कि रात में आरोपी नवल उसके घर आया और बात करने के बहाने जंगल में ले जाकर जबरन अनाचार किया तथा डराया-धमकाया. इस मामले में धारा 64(2)(एन), 351(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया. साथ ही तीसरे मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि घर के पास आयोजित एक कार्यक्रम में वह गई थी. रात में आरोपी रघुवीर ने झूठ बोलकर उसे बाहर बुलाया और दूर ले जाकर जबरन अनाचार किया तथा डराने-धमकाने की कोशिश की. इस पर धारा 376(2)(एन), 506 भादंसं और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज हुआ.
मामलों की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. सूचना मिली कि आरोपी गांव और जंगल के बीच लगातार ठिकाने बदल रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 72 घंटे के अंदर आरोपी रवि सिंह (22 वर्ष), नवल सिंह (19 वर्ष) और रघुवीर सिंह (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, मनोज वर्मा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा, अब्दुल और रणबीर सिंह सक्रिय रूप से शामिल रहे.