सूरजपुर: कांवर यात्रा से लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक की लापरवाही ने ली जान

सूरजपुर: कांवर यात्रा से लौटते समय पंडोनगर वेयरहाउस के पास बाइक सवार युवक बब्लू सिंह (24) की गलत दिशा में खड़े ट्रक से टकराकर मौत हो गई. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, पर जान नहीं बच सकी. बब्लू पहाड़गांव का निवासी था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क संकरी है और भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने से खतरा बना रहता है.

हादसे के लिए वे पहले ही प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दे चुके थे, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि प्रशासन मुआवजा दे, दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई करे और सड़क चौड़ीकरण तत्काल शुरू करे. अन्यथा आंदोलन होगा.

बब्लू की मौत से गांव में मातम है. उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं. इस हादसे ने फिर सवाल खड़ा किया है कि कब जागेगा सिस्टम और कब थमेगी लापरवाही.

Advertisements
Advertisement