सूरजपुर होगा ऐतिहासिक क्षण का साक्षी — 20 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सूरजपुर प्रवास कार्यक्रम

सूरजपुर: रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ पर सूरजपुर जिले में 20 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भव्य प्रवास प्रस्तावित है. इस मौके पर जिले का माहौल पूरी तरह प्रशासनिक तैयारियों में डूबा हुआ है.

कार्यक्रम की सफल रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले को नोडल अधिकारी तथा अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई, जहां संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. सीईओ श्री पाटले ने खुद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी.

मुख्यमंत्री का यह प्रवास न सिर्फ सूरजपुर के लिए सम्मान की बात है, बल्कि जिले में विकास की नई संभावनाओं को भी गति देगा. प्रशासनिक अमला इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

Advertisements
Advertisement