सूरजपुर: मुख्यमंत्री के आगमन पर युवक कांग्रेस का विरोध तेज, काला झंडा दिखाने की तैयारी…इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे कार्यकर्ता

सूरजपुर: जिले में बढ़ते अपराध, किसानों को यूरिया की भारी किल्लत, आसमान छूती महंगाई और जर्जर सड़कों की हालत को लेकर सूरजपुर जिला युवक कांग्रेस सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है. युवक कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सूरजपुर आगमन के दौरान कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से काला झंडा दिखाकर विरोध दर्ज कराएंगे.

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष विक्की समाद्दार और प्रदेश महासचिव (असंगठित कामगार कांग्रेस) तपन सिकदार ने कहा कि प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है. अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है, महंगाई आम जनता की कमर तोड़ चुकी है, किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं, सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार आंखें मूंद ले तो जनता की आवाज बुलंद करना विपक्ष का कर्तव्य बन जाता है.

पुलिस को दिया गया ज्ञापन

युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी है. उन्होंने साफ किया कि यह आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक होगा और जनता के मुद्दों को सरकार के सामने रखने के लिए है.

Advertisements
Advertisement