Vayam Bharat

सूरत: राजकोट अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग की कार्रवाई जारी, अब तक 12 अस्पताल सील

राजकोट में आग लगने की घटना के बाद से सरकारी तंत्र में सबसे ज्यादा मशक्कत चल रही है. फायर ब्रिगेड शहर में दुकानों, कपड़ा बाजारों समेत सार्वजनिक स्थानों पर अंधाधुंध सीलिंग अभियान चला रही है. फायर ब्रिगेड ने दिन-रात सीलिंग की कामगिरी करते हुए पिछले दो दिनों में 12 अस्पतालों को सील कर दिया है.

Advertisement

मरीजों वाले वार्डों को सील नहीं किया गया

सूरत अग्निशमन विभाग ने दो दिन में 12 से ज्यादा अस्पतालों को सील कर दिया है. अग्नि सुरक्षा, सुरक्षा और अन्य खतरों के लिए अस्पतालों को सील कर दिया गया है. बार-बार सूचना देने के बावजूद अग्निशमन उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए, इसलिए कार्रवाई की गई है. फिलहाल अस्पताल के मरीजों वाले वार्डों को सील नहीं किया गया है, लेकिन बिना मरीजों वाले खाली वार्डों को सील कर दिया गया है.

सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई

इस तथ्य के बावजूद कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थान है. यह सामने आया है कि पर्याप्त अग्नि सुविधाएं स्थापित नहीं की गई हैं. फायर ब्रिगेड की सूचना के कुछ दिनों बाद राजकोट में हुई त्रासदी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. फायर सेफ्टी उपलब्ध होने के बाद ही सील खोली जाएगी.

Advertisements