केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की घोषित परियोजना के तहत साउथ गुजरात पावर कंपनी ने सूरत शहर में 40 लाख स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाना शुरू कर दिया है. दक्षिण गुजरात विज कंपनी द्वारा सूरत के पीपलोद स्थित पालिका के सुमन सेल अपार्टमेंट के लगभग 825 फ्लैटों में स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाए गए हैं.
प्री-पेड बिजली मीटर लगाने का यह ऑपरेशन दो चरणों में शुरू किया गया
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सिर्फ एक एप्लीकेशन की मदद से बिजली उपभोक्ता को साउथ इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं मोबाइल से आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. जिसमें बिजली की खपत से लेकर बिजली बिल तक की सुविधाएं भी मोबाइल में उपलब्ध होंगी. साउथ गुजरात पावर कंपनी की ओर से स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाने का यह ऑपरेशन दो चरणों में शुरू किया गया है.
केंद्र सरकार की ओर से हर सुविधा को उन्नत तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें अब बिजली मीटर को भी स्मार्ट बिजली मीटर बना दिया गया है. दक्षिण गुजरात पावर कंपनी की टीम दो अलग-अलग चरणों में 40 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए मैदान में है.
सूरत के पिपलोद क्षेत्र में नगर पालिका संचालित सुमन सेल अपार्टमेंट के 825 फ्लैटों में स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं. इस बिजली मीटर के लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. ग्राहकों को बिजली संबंधी समस्या या बिजली बिल की जानकारी के लिए कार्यालय तक पहुंचने की जरूरत नहीं है. ग्राहक ने कितनी बिजली खपत की है और उसका वर्तमान बिल कितना है, इसकी सारी जानकारी साउथ गुजरात पावर कंपनी के एप्लिकेशन से केवल मोबाइल के भीतर ही उपलब्ध होगी.