Surat: पानी के फिल्टर प्लांट में मिलीं जहरीली गोलियां, डायमंड फैक्ट्री 100 से ज्यादा वर्कर बीमार 

सूरत की डायमंड नगरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कापोद्रा इलाके की अनप जेम्स नाम की डायमंड फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 100 से ज्यादा वर्कर बीमार हो गए. इनमें से दो वर्करों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि बाकी की हालत स्थिर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के वर्करों ने मालिक से शिकायत की थी कि पानी में कुछ अजीब स्वाद आ रहा है. शिकायत के बाद जब मालिक ने जांच करवाई तो फैक्ट्री के पानी के फिल्टर प्लांट में अनाज में डालने वाली जहरीली सल्फास दवा की गोलियां मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

फैक्ट्री मालिक ने सभी बीमार वर्करों को तुरंत सूरत की किरण हॉस्पिटल और डायमंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी आलोक कुमार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को पानी के फिल्टर प्लांट के पास से सल्फास दवा की पुड़िया भी मिलीं.

डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि गनीमत रही कि सेल्फोस का पैकेट पूरी तरह से पानी में खुला नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.

पानी में मिली जहरीली सल्फास की पुड़ियां

हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर मेहुल पांचाल ने बताया कि उनके अस्पताल में 104 वर्कर भर्ती हुए हैं. इनमें से दो वर्करों को आईसीयू में रखा गया है. दोनों की हालत अभी स्थिर है, बाकी सभी वर्कर सामान्य हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements