Vayam Bharat

सूरत: मतदान जागरूकता और पारदर्शी चुनाव को लेकर रंगोली बनाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोकतंत्र की तस्वीर को रंगों के जरिए किया गया प्रस्तुत

मतदान जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं सूरत कलेक्टर कार्यालय की ए और बी बिल्डिंग में मतदान जागरूकता को लेकर रंगोलियां बनाई गई हैं. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल की छात्राओं द्वारा विशाल रंगोली बनाई गई. जिसमें लोकतंत्र के सभी मुद्दों को इस रंगोली में शामिल किया गया.

Advertisement

मतदान जागरूकता को लेकर निर्वाचन मंडल द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. इस समय सूरत कलेक्टर कार्यालय की दोनों इमारतों में एक विशाल रंगोली तैयार की गई है, जो लोगों को वोट देने का संदेश देती है.

कलेक्टर कार्यालय के ब्लॉक में सुबह 8 बजे से संस्कार भारती विद्यालय के कक्षा 9वीं के 8 विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाई गई. स्कूली छात्राओं द्वारा तैयार की जा गई रंगोली में लोकतंत्र से जुड़े सभी मुद्दों को शामिल किया गया. एक अहम बात यह रही कि इस रंगोली में नए संसद भवन की प्रतिकृति तैयार की गई.

साथ ही रंगोली के मध्य में मतदान का प्रतीक भी दर्शाया गया. साथ ही यहां मतपत्र और EVM मशीनों की प्रतिकृतियां भी तैयार की गई. इसके अलावा इस रंगोली में मतदान जागरूकता के लिए शहर में जगह-जगह लगाए जाने वाले पोस्टरों की प्रतिकृति भी तैयार की गई. इसलिए जब कुछ नेता वोटों के बदले लोगों को पैसे दे रहे हैं और लोगों के वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो इस रंगोली में यह प्रतिकृति भी दिखाई गई. स्कूली छात्राओं ने एक अनोखा संदेश दिया है कि अगर अच्छे नेता को चुना जाए तो देश बिना भ्रष्टाचार के विकास करेगा और लोगों का भविष्य उज्ज्वल होगा. इसके अलावा लोगों का एक वोट कितना कीमती क्या है यह भी इस रंगोली में दर्शाया गया है.

Advertisements