Vayam Bharat

12वीं कक्षा के नतीजों में सूरत के विद्यार्थी चमके, गुजरात में सबसे ज्यादा A-1 और A-2 ग्रेड किए हासिल

गुजरात बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित 12वीं कक्षा की साइंस और आर्ट कॉमर्स परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें हर साल की तरह इस साल भी सूरत के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी. विज्ञान में हीरे की तरह चमके सुरत के छात्रों ने 87.84 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया. जबकि आर्ट्स कॉमर्स में सूरत के छात्रों का परिणाम 90.45 फीसदी रहा.

Advertisement

पिछले साल की तुलना में सूरत के परिणाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले साल सूरत का रिजल्ट 71.15 फीसदी रहा था. जबकि इस साल रिजल्ट 87.84 फीसदी तक गया है.  वहीं A-1 ग्रेड में भी छात्रों का रिजल्ट अच्छा रहा है, तो छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई.

सूरत का जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 90.45 प्रतिशत रहा. जो पहले 73.27 फीसदी के बराबर था. कुल 1703 विद्यार्थियों को A-1 ग्रेड मिला है. छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ पटाखे जलाकर और मिठाइयाँ खाकर इस सफलता का जश्न मनाया.

*गुजरात में सबसे ज्यादा सूरत में A1 और A2 ग्रेड के 4382 छात्र*

सूरत जिले का 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 85.56 प्रतिशत रहा, जिसमें 328 विद्यार्थियों ने A-1 ग्रेड हासिल किया. इसके साथ ही 1844 छात्रों ने A-2 ग्रेड हासिल किया है, जो गुजरात में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही B-1 में भी 2931 और B-2 में 2994 छात्रों ने सर्वोच्च ग्रेड हासिल किए हैं. सूरत जिले का 12वीं क्लास के जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 93.38 फीसदी घोषित हुआ है.  जिसमें सूरत के A-2 और A-1 में 1703 और 7203 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, जो गुजरात में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही B-1 में 9844, B-2 में 10013 छात्र हैं.

Advertisements