सूरत में एक ई-मेल की वजह से पुलिस विभाग में भगदोड़ मच गई है. जिसमें सूरत के नामी वीआर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है. ई-मेल में लिखा है, ‘मॉल को ब्लास्ट कर दिया जाएगा, जितना हो सके बचा लो.’ जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मॉल पहुंची और मॉल को खाली करवाया गया
वीआर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर के लोगों में डर का माहौल है. धमकी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे मॉल को खाली करा लिया. यह धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद क्राइम ब्रांच, एसओजी, बम स्क्वॉड और उमरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. धमकी के बाद लोगों में डर का माहौल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मॉल पहुंची और मॉल की सभी दुकानें और दफ्तर खाली करा लिए गए और लोगों को बाहर निकाला गया. सुरक्षा के तौर पर मौके पर बम स्वॉर्ड, फायर विभाग और एम्बुलेंस टीमों को तैनात किया गया है. मॉल की तलाशी ली जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.