Left Banner
Right Banner

सूरत: भीषण गर्मी में ट्रैफिक सिग्नल पर काम करने वाली ट्रैफिक पुलिस को अब AC हेलमेट से मिलेगी राहत

भीषण गर्मी में सूरत शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर काम करने वाले कर्मचारियों को अब राहत मिलेगी. इन कर्मचारियों को सूरत ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से AC हेलमेट उपलब्ध कराए गए हैं. ये AC हेलमेट चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक ठंडी हवा देंगे, जिससे कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

सूरत ट्रैफिक पुलिस के जवान झेल रहे भीषण गर्मी

सूरत शहर में भीषण गर्मी में भी सूरत ट्रैफिक पुलिस विभाग के कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं.
सूरत ट्रैफिक पुलिस के जवान 40 डिग्री से अधिक तापमान में भी अपनी ड्यूटी निभाते हैं. ऐसे में कई बार गर्मी के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सूरत ट्रैफिक पुलिस की DCP अमिता वाणी ने कहा, यह नया प्रयोग है. इस पहल का मकसद सूरत के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाना है. AC हेलमेट चार्ज करने के बाद 8 से 10 घंटे तक ठंडी हवा देगा.

ट्रैफिक DCP अमिता वाणी ने कहा, कर्मचारियों की प्रतिक्रिया के आधार पर, इन एसी हेलमेटों को आगे वितरित किया जाएगा. इन AC हेलमेट को पहनने से उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी और गर्मी के कारण ड्राइवरों के साथ होने वाले विवाद भी कम होंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि, गर्मी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए, सूरत सिटी पुलिस ने सार्वजनिक सेवा के लिए एक नया ठंडा दृष्टिकोण अपनाते हुए वाहन चालकों को गर्मी से राहत देने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाए हैं.

Advertisements
Advertisement