Vayam Bharat

सूरत: युवक ने लहराया फिलिस्तीन देश का झंडा वाला टी-शर्ट, लगाए नारे, सुरक्षा अधिकारियों पर किया जानलेवा हमला

ऐक्वा इमेजिका वॉटर पार्क में एक युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया और फिलिस्तीन देश के फ्लैग वाली टी-शर्ट के साथ नारे लगाने लगा.  इस युवक को रोकने की कोशिश में करीब 8-10 युवक एकजुट हो गए और एक सुरक्षा अधिकारी समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया.  पुलिस अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर सूरत के पुणा पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

Advertisement

जब सिक्योरिटी मैनेजर ने युवक को वॉटर पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र में तैरने से रोकने की कोशिश की तो सिक्योरिटी मैनेजर समेत दो लोगों पर प्लास्टिक की बाल्टी से वार कर दिया. जिनको इमरजेंसी इलाज के तहत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

इस मामले में सूरत एसीपी पी.के.पटेल ने कहा कि वाटर पार्क में जनता इंजॉय करने के लिए आती है. जहां मंच पर किसी व्यक्ति के चढ़ने की जगह नहीं थी, वहां एक शक्श चढ़ गया ओर जोर जोर से चिलाने लगा, और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने जो टी-शर्ट पहनी थी उसे ऊपर उठाया ताकि सुरक्षाकर्मी देख सकें कि टीशर्ट पर एक देश का प्रतीक है और उसे पकड़कर वह क्षेत्र से हटाने के दौरान उसके साथ के अन्य लोग भी वहां आ गए और सुरक्षा कर्मचारियों से मारपीट की.

Advertisements