सरगुजा : 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरा चिलबिलपारा में 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक दूरपति गोंड पिता गंगाराम गोंड उम्र 18 वर्ष का 15 मार्च दिन शनिवार की सुबह घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव घर में देखा गया.

 

घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पंचनामा कार्रवाई कर शनिवार के दोपहर लगभग 3:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

पुलिस मर्ग कायम करते मामले की जांच में जुटी है. किन कारणों से युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल सका है.

Advertisements