सरगुजा : गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लखनपुर अस्पताल ला रही वैन में लगी आग, फिर….

सरगुजा : लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे निजी वैन से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, तभी रास्ते में संजय वस्त्रालय के पास वैन के इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद रेडिएटर फटने से आग बुझ गई, लेकिन इस बीच प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

Advertisement1

गर्भवती महिला अंजू कुजूर (20 वर्ष) अपने मायके ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में 2 मार्च को शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा से परेशान हो गईं. परिजनों ने गांव की मितानिन से संपर्क किया और महतारी एक्सप्रेस को फोन किया, लेकिन वाहन की सुविधा न मिलने पर परिजनों ने महिला को कांवर के सहारे लगभग 500 मीटर तक लाया. फिर वैन के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा था, जब वैन के इंजन में आग लग गई.

 

आग बुझने के बाद मितानिन और परिजनों की मदद से वैन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. स्थानीय नागरिक संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में एंबुलेंस बुलवाई गई, और प्रसूता और बच्चे को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया,

गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद रेडिएटर फटने से आग बुझ गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisements
Advertisement