सरगुजा : मारपीट में घायल युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम

सरगुजा : महाशिवरात्रि के दिन युवक देवगढ़ मेले से लौट रहा था, तभी कुछ लोगो ने उसकी पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर मृतक अंबिकापुर शहर के सत्तीपारा शीतला वार्ड का निवासी था.

डॉक्टरों के अनुसार, युवक की मौत लिवर फटने के कारण हुई है. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया था.

 

परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है और आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही हैं. वहीं तनाव बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement