Vayam Bharat

सरगुजा : एसीबी टीम ने सीतापुर बीईओ ऑफिस में की छापेमारी, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सरगुजा : एनटी करप्शन व्यूरो (एसीबी) की टीम ने सीतापुर के बीईओ ऑफिस में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी की और रिश्वत लेते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के दौरान बीईओ, एक ऑफिस बाबू और एक शिक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया.

जानकारी के अनुसार, मामला एक शिक्षक से जुड़ा था. शिक्षक चमर साय पैकरा ने एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में शिकायत की थी कि सीतापुर के बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर और लिपिक राजकुमार पैकरा ने किसी काम के लिए उनसे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. बातचीत के दौरान सौदा 15 हजार रुपये पर तय हुआ था. इसके बाद, रिश्वत की रकम शिक्षक अनुराग बरई के माध्यम से दी जानी थी.

Advertisement

 

शिकायत मिलने के बाद, एसीबी की टीम ने पूरी घटना की योजना बनाई. टीम ने केमिकल लगे 15 हजार रुपये का एक बंडल तैयार किया और शिक्षक चमर साय को उसे देने के लिए कहा. शिक्षक ने वह केमिकल लगे रुपये शिक्षक अनुराग बरई को दे दिए. जैसे ही रुपये दिए गए, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों—बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा और शिक्षक अनुराग बरई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

अब एसीबी की टीम इन तीनों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि रिश्वतखोरी के इस कृत्य को रोका जा सके.

Advertisements