सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पलगड़ी में अवैध गमला भट्ठे में तिरपाल तंबू के अंदर मजदूर दंपति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना उपरांत दारिमा और लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर दंपति के शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक कलिंदर अगरिया पिता जयपाल अगरिया उम्र 30 वर्ष ग्राम पलगड़ी निवासी अपने पत्नी सुंदरी अगरिया उम्र 25 वर्ष के साथ गांव के ही गमले भट्ठे में विगत दो माह से ईंट बनाने का कार्य करते हैं. 28 दिसंबर दिन शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे मजदूर दंपति अपने दोनों पुत्र हीरालाल 12 वर्ष, मोतीलाल 8 वर्ष को अपने घर में छोड़कर ईंट भट्ठे में सोने गए हुए थे. तिरपाल तंबू के अंदर आग जलाकर सो गए. सुबह जब दोनों पुत्र अपने माता-पिता के पास गमला भट्ठा पहुंचे तो दोनों पुत्र ने अपने माता पिता को उठाया जब उनके माता-पिता नहीं उठे तो उन्होंने तत्काल अपने घर पहुंच अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. परिवार वालों के द्वारा ग्राम सरपंच को जानकारी दी गई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना उपरांत लखनपुर और दारिमा पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर दंपति के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है. दारिमा पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है. किन कारणों से मजदूर दंपति की मौत हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
पलगड़ी अवैध भट्ठे संचालित
ग्राम पलगली में पिछले 2 वर्षों से गांव के ही कल्याण सिंह और सेवक राम के द्वारा अवैध गमला भट्ठा का संचालन किया जा रहा है. इन गमला भट्ठे में अवैध कोयले से ईट जलाया जाता है. और इन ईंटों को ऊंचे दामों में बेचकर मोटी कमाई की जा रही है। और प्रशासन को आर्थिक छती पहुंचाया जा रहा है.
कई जगह अवैध गमला भट्ठे का हो रहा संचालन
इन दोनों बड़े पैमाने पर क्षेत्र में अवैध गमला भट्ठा संचालित किया जा रहा है।यही नहीं कुछ गमले भट्ठे तो शासकीय जमीन पर भी संचालित हो रहे हैं. इन गमले भट्ठे में अवैध कोयले बाइकर गैंग द्वारा पहुंचाया जाता है। प्रशासन को चाहिए कि अवैध रूप से संचालित हो रहे गमले भट्ठे पर कड़ी कार्रवाई करें.