सरगुजा : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरी भंडार के कटेलपारा में युवती की फांसी के फंदे पर लटकती लास मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हत्या के आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना उदयपुर पुलिस पुलिस को दी गई है.
23 जनवरी दिन गुरुवार की सुबह मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम शनिवार्रा सुखरीभंडार कटेलपारा में बुधवार की रात 10 बजे 23 वर्षीय युवती जानकी टेकाम का घर के परछी में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला. मृतिका के नाक से खून निकला है. जिस प्रकार से युवती की फांसी के फंदे पर झूलती हुई लाश मिली है. जिससे हत्या के आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
शनिवार्रा निवासी सुमार साय गोंड अपने पहली पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर विगत माह पूर्व जानकी टेकाम 23 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर (कठमुडा) को भगा के गया. तीन महीना बाद नवंबर माह में सुमार साय गोंड युवती को अपने घर सुखरीभंडार लेकर घर आया जिससे उसके घर में पहली पत्नी और तीनों के बीच तनातनी विवाद शुरू हो गया वहीं से तीनों के बीच कभी कभी विवाद होते रहता था.
बुधवार को ग्राम सुखरी भंडार में छेरता का त्यौहार मना रहे थे सोमर साय की पहली पत्नी परमेश्वरी गोड के पहले से तीन बच्चे है जिन्हें साम 7 बजे सुलाकर गांव में लोहड़ी कार्यक्रम देखने गई हुई थी. सोमार साय गोंड और मृतिका घर में ही थे.
रात 9.30 बजे गांव में हल्ला होने लगा कि सोमर साय की नई पत्नी फांसी में लटकी हुई है. ग्रामीणों ने जब मौके में जाकर देखा तो घर के कंडी में दुपट्टा से नवयुवती जानकी टेकाम फांसी के फंदे पर झूल रही थी. जिसके नाक और कमर साइड से खून निकल रहा था और आधा पैर चारपाई पर टीका हुआ था. ग्रामीणों ने उदयपुर पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची. पुलिस घटना का तस्दीक कर लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है.
पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किन कारणों से युवती की मौत हुई है. युवती ने किस कारण फांसी लगाई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है घटना की सूचना चौकीदार के द्वारा उदयपुर पुलिस को दी है.