सरगुजा: बांस की नर्सरी में भीषण आग, ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की, सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे अधिकारी

सरगुजा जिले के टपरकेला में बांस की नर्सरी में रविवार को आग लग गई। भीषण गर्मी के बीच आग पूरी नर्सरी में फैल गई। जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा की सूचना पर मौके पर पहुंची और सूचना वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। दिन के ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन शाम होते ही आग फिर से भड़क गई है। इससे लाखों के नुकसान का अनुमान है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दरिमा क्षेत्र के टपरकेला में कई एकड़ में बांस की नर्सरी लगाई गई है। शनिवार सुबह बांस की नर्सरी में आग लग गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा को दी तो उन्होंने ग्रामीणों से ही आग पर काबू करने की कोशिश करने को कहा और स्वयं मौके पर पहुंची। दोपहर तक कोशिश के बाद ग्रामीणों ने सूखी पत्तियों को हटाकर आग को फैलने से काफी हद तक रोक लिया।

शाम को फिर भड़की आग

ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन शाम को फिर से नर्सरी में आग फैल गई। इसकी सूचना अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। शाम को पूरे नर्सरी में आग भड़क गई है। आग के भयावह होने के बाद ग्रामीण भी लाचार हैं।

जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने कहा कि आगजनी से कई एकड़ में लगी बांस की नर्सरी बर्बाद हो रही है। इससे लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए भी अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की, यह चिंताजनक है।

जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने बताया कि उन्होंने SDO फॉरेस्ट देवायनी कुजूर को कई बार फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बांस बाड़ी से आग फैलकर पास के जंगल में भी पहुंच रहा है, जिससे पेड़ों को भी काफी नुकसान हुआ है।

Advertisements