सरगुजा : श्मशान कब्ज़ा करने पर अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, गांव वालों ने कलेक्टर जनदर्शन में लगाई गुहार

सरगुजा : सरगुजा जिले में उरांव जनजाति के लिए आरक्षित श्मशान की जमीन में कब्जा किया जा रहा है. वहीं राजस्व विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इससे नाराज होकर उरांव जनजाति समाज के लोग आज पिकअप वाहन में सवार होकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचकर गुहार लगाई है. कि उनके पुरखे की अस्थियों को कब्जा करने के लिए उखाड़ कर फेंका जा रहा है. और ऐसे में श्मशान को सुरक्षित किया जाए.

सरगुजा जिले के दरिमा तहसील क्षेत्र स्थित शिवपुर में उरांव जनजाति के लोग रहते हैं. यहां पर इस जनजाति के लिए करीब ढाई एकड़ जमीन श्मशान के लिए आरक्षित किया गया है. लेकिन इस जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है. और आरक्षित जमीन में से आधी जमीन पर खेती किया जा रहा है.

दूसरी तरफ अब पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची है. तो जन दर्शन में शिकायत सुन रहे अपर कलेक्टर ने कहा है, कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और शमशान की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement