Left Banner
Right Banner

सरगुजा : अस्पताल में शव के साथ लूट, पोस्टमार्टम के लिए 1500 लेने के बाद भी मृतक की सोने की अंगुठी को किया पार…

सरगुजा : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएससी उदयपुर में बेहद शर्मनाक घटना सामने आया है.

जहा देर रात एनएच 130 पर भीषण सड़क हादसा होने से ट्रक मृतक गणेशयादव/लीलाधर यादव 25 वर्ष ग्राम तमया थाना सीतापुर जिला जशपुर का मौके पर मौत हो गया. जिसका पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम करते समय स्वीपर मोतीलाल के द्वारा मृत व्यक्ति का हाथ से सोने की अंगूठी पोस्टमार्टम करने वाला व्यक्ति ही ले उड़ा. शव को बिना सिलाई किए फरार हो गया. जब परिजनों ने क्षतबिछत शव को देखा तब सोने की अंगुठी नहीं थी.

जब बेग में देखा तो मृतक के द्वारा खरीदे गए सोने की अंगुठी का बिल मिला जिसकी कीमत 29980 रुपये थी जो मृतक के शरीर से गायब था अंगूठी के बारे में लिखापढ़ी कर रहे पुलिस आरक्षक सूरजबली सिंह को बताया जब पुलिस आरक्षक ने जांच किया तो पाया कि सुबह जब फोटो खींचा गया था तब सभी समान था. जब पोस्टमार्टम करने वाले से पूछताछ किया गया तो गोलमोल जवाब देने लगा.

मृतक के भाई प्रेम सागर यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करने से पहले स्वीपर मोतीलाल ने 1500 रुपए नगद लेने के बाद ही पोस्टमार्टम कर रहा था और बिना सिलाई किए ही फरार हो गया था.

उदयपुर पुलिस ने परिजनों से लिखित आवेदन लेकर मोतीलाल को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना उदयपुर ले गई है.

Advertisements
Advertisement