सरगुजा : अवैध पेड़ कटाई पर सर्व कुमार समाज ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, वन विभाग पर लगाए आरोप…

 

सरगुजा: जिले के लखनपुर और उदयपुर वन क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध पेड़ कटाई को लेकर सर्व कुमार समाज छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है. 13 जनवरी 2025 को भेजे गए पत्र क्रमांक 135 /2025 में उन्होंने आरोप लगाया कि उदयपुर और लखनपुर क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे-भरे जंगलों की अवैध कटाई की जा रही है, जिससे पर्यावरण और जैव विविधता पर गंभीर असर पड़ रहा है.

 

सर्व कुमार समाज ने बताया कि यह क्षेत्र वन संपन्न है और आदिवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, साथ ही यह श्रीराम के वनगमन क्षेत्र के रूप में भी प्रसिद्ध है. इसके बावजूद, कई महीनों से इलाके के जंगलों की कटाई कर मैदान में तब्दील किया जा रहा है. यह क्षेत्र हाथी प्रभावित है, जहां कई जंगली जानवरों का निवास है. अवैध कटाई से इन जंगली जीवों के लिए भी संकट उत्पन्न हो गया है.

इस पर वन एवं पर्यावरण मित्र शिवम बेहरा ने मुख्यमंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार, और छत्तीसगढ़ के वन मंत्री से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कटाई किए गए पेड़ों के बदले 100 नए पेड़ लगाए जाएं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement