सरगुजा : एक ही रात में सरकारी कार्यालय समेत तीन जगहों में चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा। जिले में एक ही रात में एक सरकारी कार्यालय समेत तीन जगहों पर चोरी का मामला सामने आया है। एक रात में तीन जगह पर हुई चोरी से स्थानीय लोगो ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं चोरी की सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात अज्ञात चोरो ने मेडिकल दुकान और जनरल स्टोर्स इसके अलावा कृषि विभाग के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरो ने लगभग 50 हजार के सामान और नगदी में हाथ साफ किया है। इसके साथ ही चोरों ने अपनी पहचान छुपाने दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा है। अज्ञात चोरो ने कटर के सहारे ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि कृषि विभाग के शासकीय कार्यालय में कितने की चोरी हुई है इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है। सुबह कार्यालय समेत दुकान पहुंचे संचालकों ने चोरी होने के शक पर उदयपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisements
Advertisement