सरगुजा : अंबिकापुर शहर के एक युवक ने विधवा महिला को जमीन दिलाने के नाम पर इधर-उधर अपने साथ घुमाता था. इसके बाद उसे झांसे में लेकर बलात्कार किया. महिला जब इसका विरोध की तो वह उससे शादी करने का प्रलोभन दिया. इसके कुछ दिनों बाद पता चला की युवक पूर्व से शादीशुदा है. इसके बाद युवक ने उसे अलग पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर बलात्कार करता रहा और महिला के स्वामित्व की जमीन बेचकर रुपए भी अपने पास रख लिया. इसके अलावा पीडि़ता के नाम पर मोबाइल व टीवी भी फायनेंस करा लिया. इतना ही नहीं युवक ने पीडि़ता के सास-ससुर के नाम पर लोन निकलवाकर सारे रुपए अपने पास रख लिया था. पीडि़ता युवक पर बलात्कार करने व 25 लाख रुपए धोखधड़ी करने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी. पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.
पुलिस के अनुसार 19 सितंबर 2024 को एक विधवा महिला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीडि़ता का परिचय खैरबार रोड घुटरापारा निवासी अमित सोनी से थी. पीडि़ता जमीन क्रय करना चाहती थी. पीडि़ता अमित सोनी से जमीन दिलाने की बात कही थी. वह जमीन दिखाने के नाम पर पीडि़ता को अपने साथ घुमाता था. आरोपी पीडि़ता को अपने रूम पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जाने लगी तो वह उसे रोक लिया और पत्नी बनाकर रखने की बात कही. इस कारण पीडि़ता रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. पीडि़ता को बाद में पता चला की अमित पूर्व से विवाहित है. पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे अलग पत्नी बनाकर रखने का आश्वासन देकर बलात्कार करता रहा. इस बीच आरोपी ने पीडि़ता के स्वामित्व की जमीन को बेचकर सारे रुपए अपने पास रख लिया और पीडि़ता के नाम पर 2 नग मोबाइल व टीवी फायनेंस भी करा लिया था. जमीन दिलाने के नाम पर अमित सोनी पीडि़ता के सास-ससुर से लोन कराकर सारा रुपए रख लिया. इसके अलावा पीडि़ता को नौकरी लगाने के नाम पर भी 5 लाख रुपए ले लिया था.
इस प्रकार कुल 25 लाख रुपए ठगी कर लिया था. इतना रुपए लेने के बाद भी आरोपी पीडि़ता को न तो जमीन दिलवाया और न ही रुपए वापस किया. इसका विरोध करने पर आरोपी पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देता था. पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट 19 सितंबर को कोतवाली में दर्ज कराई थी. पीडि़ता की रिपोर्ट को पुलिस ने आरोपी अमित सोनी को गिरफ्तार किया है.