दुनिया में कई लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि उनके साथ विषम परिस्थितियों में भी सबकुछ अच्छा ही होता है. ये कई बार किसी करिश्मे जैसा लगता है लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी किस्मत शायद दुनिया में सबसे तेज होगी.
बुजुर्ग क्रोएशियाई फ्रैन सेलाक को सबसे भाग्यशाली व्यक्ति होने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. उनके साथ जो कुछ हुआ है वह फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है, जो बड़ी हैं लेकिन ज्यादातर अविश्वसनीय हैं. इनका जीवन अविश्वसनीय रूप से भयानक घटनाओं की सीरीज से भरा हुआ है.सेलाक का जन्म 1929 में क्रोएशिया में हुआ था. एक म्यूजिक टीचर के रूप में उनका जीवन बिल्कुल सामान्य था. सामान्य तब तक जब तक कि उनके जीवन में बस और ट्रेन दुर्घटनाएं नहीं शुरू हुई.
बीबीसी के अनुसार, फ्रैनो सेलाक का कहना है कि बार बार मौत से बचने की उनकी दौड़ 1957 में शुरू हुई, जब एक बार उनकी बस नदी में गिर गई. इसके बाद छः बार और उनका मौत से सामना हुआ. एक बार उनकी ट्रेन पटरी से उतर गई और नदी में जा गिरी लेकिन वह बच गए. इसके बाद वह एक नहीं बल्कि दो बार दुर्घटनाग्रस्त हुई कारों के ब्लास्ट की चपेट में आने से बचे.
इसके अलावा एक बार उनका प्लेन क्रैश हो गया तब वह घास के ढेर पर गिरने के चलते बच गए. इतने पर ही उन्हें दुनिया का सबसे लकी आदमी माना जा रहा था लेकिन साल 2000 तो हद ही हो गई क्योंकि सेलोन ने अचानक लॉटरी में लगभग 1 मिलियन डॉलर (8,36,77,100 रुपये) जीत लिए. हालांकि जीत के पैसों में से अधिकतर उन्होंने दोस्तों और परिवार को दे दिया. इसके अलावा उन्होंने एक शानदार घर खरीदा, लेकिन उनका हृदय परिवर्तन हो गया और 2010 में उन्होंने इसे बेच दिया. अब वह अपनी पांचवीं पत्नी के साथ एक साधारण जीवन में लौट आए हैं. चाहे कितनी ही दुर्घटनाएं हुई हों लेकिन आखिरकार फ़्रेंच की कहानी का सुखद अंत हुआ.