Vayam Bharat

बदायूं से लखनऊ और दिल्ली तक उठने वाला सूर्य कुंड मझिया मामला, समझौता के साथ हुआ शांत…

बदायूं : बदायूं में 7 दिसंबर से चल रहे मझिया सूर्य कुंड मामले में हुआ समझौता डीएम एसएसपी नें दोनों पक्षों से वार्ता कर किया समस्या का समाधान बौद्ध भिक्षु फिर पहुंचे मझिया सूर्य कुंड पर बने आवास पर जब तक बुद्ध विहार का स्थान नहीं तैयार किया जाता तब तक भिक्षु यहीं रहेंगे ब नित्य क्रिया पूजा आरती करते रहेंगे और यहां रहते रहेंगे. किसी धर्म के लोगों के आने जाने पर नहीं होगा कोई प्रतिबंध बुद्ध विहार बन कर तैयार होता है तो भिक्षु वहां चले जाएंगे वहीं 7 दिसंबर की घटना चबूतरा तोड़ने आदि घटनाओं की जांच होगी अबैध कृत्य करने बाले पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

समझौता के बाद बौद्ध भिक्षुओं को सूर्य कुंड मझिया पर ससम्मान पंहुचा दिया गया.

वहीं आपको बता दें यह मामला लेकर सपा के चार सांसद संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू से भी मिले थे तथा लगातार मामला गर्माता जा रहा था बदायूं से लेकर मुख्यमंत्री योगी ब दिल्ली तक उठने लगी थी. इस मामले में सपा बसपा और भाजपा के मौर्य शाक्य समाज के विधायक ब नेता गण एक स्वर में बौद्ध भिक्षुओं के पक्ष में खड़े नजर आ रहे थे.

Advertisements