राजनांदगांव के मोतीपुर स्कूल मैदान में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शिविर में शिरकत की। शिविर में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 और 8 के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
डॉ. रमन सिंह ने शिविर में कई महत्वपूर्ण वितरण कार्यक्रमों का नेतृत्व किया। मोर मकान मोर आस योजना के तहत 16 लोगों को आवास आबंटित किए गए। 21 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों की चाबियां सौंपी गईं। खाद्य विभाग से 8 लोगों को राशन कार्ड मिले।
शिविर में एक महिला को स्वावलंबी बनाने के लिए 1 लाख रुपए का ऋण दिया गया। 10 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड और 5 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। मत्स्य विभाग ने 5 आइस बॉक्स और 5 मछली जाल दिए। कृषि विभाग से 3 हितग्राहियों को अरहर मिनी किट मिले।
सुशासन तिहार का लाभ लेने पहुंच रहे ग्रामीण
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सुशासन तिहार प्रदेश भर में अभियान के रूप में चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गांव-गांव जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। शिविर में विद्युत, राजस्व, पेंशन और छात्रावास संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों में पहुंचकर सुशासन तिहार का लाभ पहुंचा रहे हैं।
शिविर में मिले आवेदनों का हो रहा निराकरण
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण के संबंध में जानकारी दी जा रही है और शिविर में मिले आवेदनों का निराकरण भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वार्ड 1, 2, 3, 4, 7 एवं 8 से 313 आवेदन मिला है और इनमें से 311 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।