सुशासन तिहार : कलेक्टर ने तीन हितग्राहियों को प्रदान किए ट्राई सायकल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के तहत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में तीन हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए. समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत यह वितरण किया गया.

Advertisement

कलेक्टर ने मरवाही विकासखण्ड के ग्राम कोलबीरा निवासी 27 वर्षीय अस्थि बाधित दिव्यांग छात्रा कुमारी ओमवती मार्को को हेलमेट के साथ बैटरी चलित ट्राई सायकल प्रदान की. ओमवती आईटीआई गौरेला में कोपा ट्रेड की छात्रा हैं. इसके अलावा, दानीकुण्डी के वृद्ध अस्थि बाधित बालाराम यादव को व्हील चेयर और पेंड्रा विकासखण्ड के बंधी निवासी वयोवृद्ध बृजलाल विश्वकर्मा को श्रवण यंत्र दिया गया.

इस अवसर पर प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण अमित सिन्हा और पुनर्वास सहायक कोमल सोनी भी मौजूद रहे. जिला प्रशासन ने बताया कि यह पहल जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

 

Advertisements