बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद उसने खुद के पेट में चाकू मार आत्महत्या करने करने का प्रयास किया. इस घटना के दौरान मौके पर कई लोग जुट गए. उन लोगों ने उसे रोका और तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान मोहम्मद मजहर के रूप में हुई है.
मामला जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के नयाटोला हबीबपुर गांव का है. शनिवार को देर रात घरेलू विवाद के बीच मजहर नाम के सख्स ने अपनी पत्नी अफरोजा और बेटी शकीला को गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर बताई जा है. इस घटना के दौरान मां-बेटी की चीख पुकार और गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे. लोगों आता देख आरोपी ने खुद के पेट में चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया है.
इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मजहर ने ऐसा क्यों किया अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है.
पत्नी पर था शक
गांववालों का कहना है कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इसके चलते उन लोगों में आये दिन विवाद होता था. इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया होगा. घटना के दौरान पति ने अवैध हथियार से गोली चलाई जो पत्नी के पेट को चीरते हुए बेटी को जा लगी थी. फिलहाल घायल हुई पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं आरोपी व्यक्ति का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया. फिलहाल यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी कर ली गयी है. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और कार्रवाई कर रही है.