उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. महिला सिविल इंजीनियर थी और उनका पति बेरोजगार था. बताया जा रहा है कि महिला के पति को महिला पर शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हथौड़े और चाकू से वार कर हत्या कर दी.
मृतक महिला का नाम आसमां था, जिसकी उसके पति नुरुल्लाह ने बेरहमी से हत्या की. नुरुल्लाह ने पहले महिला के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे महिला बेहोश हो गई और खून से लथपथ हो गई, लेकिन नुरुल्लाह नहीं रुका और उसने एक के बाद एक ताबड़तोड़ हथौड़े से महिला के सिर पर वार किए. नुरुल्लाह ने पत्नी पर हथौड़े से तब तक तक वार किया, जब तक महिला की मौत नहीं हो गई.
प्रेम प्रसंग का भी शक था
महिला के गले पर नुरुल्लाह ने चाकू से वार किया. उसके गले पर चाकू के निशान थे. नुरुल्लाह ने आसमां को इतनी बेरहमी से मारा था कि उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. नुरुल्लाह और आसमां के घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि नुरुल्लाह अपनी पत्नी आसमां की कामयाबी से खुद को असहज महसूस करता था. एक साल से उसे आसमां पर किसी और के साथ प्रेम प्रसंग का भी शक था.
दोनों का पूरी रात झगड़ा हुआ
शक के चलते नुरुल्लाह अक्सर आसमां के साथ झगड़ा करता था, लेकिन शुक्रवार को उसने झगड़े में पत्नी आसमां को जान से ही मार डाला. गुरुवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आसमां के घर वाले भी उनके घर आ गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पूरी रात झगड़ा हुआ था. सुबह आसमां के घर वालों ने आकर झगड़ा शांत कराया था फिर दोपहर को वह अपने घर वापल चल गए थे, जिसके बाद ही नुरुल्लाह ने आसमां की हत्या की.
नुरुल्लाह से 13 साल छोटी थी आसमां
आसमां और नुरुल्लाह की शादी साल 2005 में हुई. आसमां दिल्ली के जामिया नगर की रहने वाली थी. शादी के बाद से दोनों नोएडा में रहते थे. दोनों के दो बच्चे एक बेटी और बेटा है. दोनों बच्चे मां की मौत के बाद सदमे में है. आसमां नुरुल्लाह से 13 साल छोटी थी. आसमां एक आजाद ख्यालात की महिला थी और नुरुल्लाह शांत किस्म का है. इस वजह से दोनों के विचार नहीं मिलते थे.
हत्या कर खुद थाना पहुंच गया था नुरुल्लाह
एक साल पहले नुरुल्लाह ने आसमां को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना था. तब से ही वह आसमां पर शक करता था और इसी शक के चलते उसने आसमां की जान ले ली. बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद नुरुल्लाह खुद पुलिस थाने पहुंच गया था. वो खुद भी एक इंजीनियर है, लेकिन कुछ समय से उसके पास जॉब नहीं थी. ऐसे में घर की पूरी जिम्मेदारी भी आसमां ही उठा रही थी.