चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 48 किलो 856 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। इन आभूषणों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति पिड्डू बैग लेकर रेलवे फुट ओवरब्रिज पर घूमते हुए नजर आए. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी बिहार के बक्सर और भोजपुर जिलों के रहने वाले हैं.
जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. संदिग्धों से चांदी के आभूषण के कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद बरामद आभूषण और आरोपियों को आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया.
आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों और बरामद चांदी को अपने कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल ऋषिकांत सिंह, शक्ति सिंह, कांस्टेबल हरिश्चंद्र दुबे और राहुल यादव शामिल थे.
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर वे किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्तियों के बारे में जानकारी पाते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
जीआरपी डीडीयू की इस कार्रवाई से चांदी की तस्करी में संलिप्त गिरोहों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. पुलिस और आयकर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा होगा.