Vayam Bharat

निलंबित सरपंच का आमरण अनशन हुआ समाप्त, अफसरों ने दिया आश्वासन

जांजगीर-चाम्पा :  अकलतरा SDM ऑफिस के सामने 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच शांति बाई चौहान ने अफसरों के आश्वासन पर अनशन खत्म कर दिया है. अफसरों ने गांव जाकर निर्णाण कार्यों के पुनःनिरीक्षण का आश्वासन दिया है.

Advertisement

अनशन खत्म होने के बाद महिला को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर, निलम्बित सरपंच ने कहा है कि अफसरों ने पहल नहीं की तो वे फिर आमरण अनशन में बैठ जाएगी.

दरअसल, हेड़सपुर गांव की सरपंच शांति बाई को 23 जनवरी 2023 को निर्माण कार्य नहीं कराने के आरोप में अकलतरा एसडीएम द्वारा निलम्बित किया गया था. इसके बाद शांति बाई ने कलेक्टर और कमिश्नर से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.

इस तरह 4 नवंबर से निलम्बित सरपंच शांति बाई चौहान, आमरण अनशन पर बैठ गई थी. 5 वें दिन अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल के आश्वासन के बाद निलम्बित सरपंच शांति बाई ने आमरण अनशन समाप्त किया है.

Advertisements