Vayam Bharat

रेल हादसा साजिश में विदेशी हाथ होने का शक, ट्रेनों में कैमरे लगाए जाने की तैयारी

कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की रची गई साजिश में विदेशी ग्रुप का हाथ होने का शक जताया गया है. फिलहाल रेलवे अलर्ट मोड पर है. रेलवे ट्रैक पर नजर रखने के लिए हर ट्रेन में 8 कैमरे लगाए जाने की तैयारी है. मंत्रालय ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है. इस पूरी योजना पर 1200 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के मुंडेरी गांव के पास प्रयागराज से आ रही कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश हुई थी. इसके लिए रेलवे ट्रैक के बीच में एलपीजी सिलेंडर रख दिया गया था. यह सिलेंडर ट्रेन से टकराया भी था, लेकिन गनीमत रही ये फटा नहीं. चालक ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लगाकर टीम को रोक दिया था. जांच के दौरान बोतल में पेट्रोल और ज्वलनशील पदार्थ भी मिला था. इस मामले को लेकर NIA जांच कर रही है. शक जताया जा रहा है कि इस साजिश में विदेशी ग्रुप का भी हाथ हो सकता है. सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि ISIS का खुरासान मॉड्यूल का भी हाथ हो सकता है.

अलर्ट मोड में रेलवे,ट्रेनों में लगेंगे कैमरे

ट्रैक पर नजर रखने के लिए रेलवे ने इंजन और कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की है. इसके तहत इंजन के सामने और साइड में कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा कोच के साइड और गार्ड कोच में भी कैमरे लगेंगे. इस तरह से एक ट्रेन में कुल 8 कैमरों की व्यवस्था की जाएगी.

1 साल में पूरा होगा काम, 1200 करोड़ आएगी लागत

ट्रेनों में लगने वाले कैमरों के जरिए ट्रैक और ट्रैक के चारों तरफ नजर रखी जा सकेगी. तीन माह में ये कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि एक साल के अंदर ये काम पूरा कर लिया जाएगा. इस पूरे काम में तकरीबन 1200 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना जताई गई है.

साजिशकर्ताओं ने रची थी रेल यात्रियों दहशत फैलाने की साजिश

रेलवे ट्रैक पर सामान/सिलिंडर रखे जाने को लेकर रेल मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी बात की है और इसे जल्द कंट्रोल करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक ये रेल यात्रियों में डर बिठाने की साजिश है. इंटेलिजेंस इकट्ठा करने पर और जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा ट्रेनों के लोकोपायलटों को भी अलर्ट किया जा रहा है और छोटी बड़ी घटना पर नजर रखने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisements