बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है. नक्सलियों ने एक 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक का नाम दिनेश पुजारी है. घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका.
नक्सलियों ने की युवक की हत्या: बीजापुर पुलिस ने बताया कि जिले के बासागुड़ा इलाके के ग्राम पुतकेल में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. ये नक्सली घटना मंगलवार देर रात हुई. काफी संख्या में नक्सली देर रात पुतकेल गांव पहुंचे और गांव के दिनेश पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पर्चे में पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप: पुलिस को घटनास्थल पर नक्सलियों की तरफ से जारी एक पर्चा भी मिला है. ये पर्चा माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी ने जारी किया है. जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है. ASP चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि थाना बासागुड़ा में युवक की हत्या के मामले में जांच की जा रही है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित जिलों में भी सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. राजनांदगांव रेंज में आने वाले अलग अलग जिलों में सालभर में 12 से ज्यादा नए कैंप खोले गए हैं. इधर धनतेरस पर सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जिनमें से तीन नक्सलियों पर 3-3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इससे पहले दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए.