पत्नी पर शक ने बना दिया हैवान: नाक, कान और ब्रेस्ट काटकर की हत्या की कोशिश, गिरफ्तार

राजगढ़: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. आरोपी कमल वर्मा ने पत्नी पर शक के चलते उसकी नाक, कान और ब्रेस्ट काट दिए और उसकी हत्या का प्रयास किया. यह भयावह घटना कुछ दिन पहले की है. घटना के बाद से आरोपी करीब 20 दिनों तक फरार था. पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और अंततः एक सूचना के आधार पर उसे उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

लीमा चौहान थाने के प्रभारी अनिल राहौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कमल वर्मा ने अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर संदेह जताते हुए यह अमानवीय कृत्य किया. महिला पर जानलेवा हमला कर वह मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement