मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीहड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष का आरोप है कि यह कोई साधारण मौत नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या है. मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका सीता की शादी वर्ष 2010 में ग्राम बीहड़ा निवासी युवक से हुई थी. मृतका के पिता राजमनोहर साकेत, निवासी ग्राम खूटा (हनुमना थाना क्षेत्र) का कहना है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. हालात यहां तक बिगड़े कि घटना वाले दिन 7 तारीख की शाम करीब 4 बजे सीता ने खुद फोन कर पिता को बताया कि पति सहित ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. फोन बातचीत के दौरान अचानक कट गया और उसके बाद मोबाइल बंद हो गया.
करीब दो घंटे बाद गांव के ही एक शख्स ने पिता को सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. यह खबर सुनते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे, जहां सीता मृत अवस्था में मिली. पिता का कहना है कि बेटी के शरीर पर साफ तौर पर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहले हनुमना अस्पताल में रखा गया. बाद में मामला संदिग्ध होने के कारण शव को रीवा के संजय गांधी अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया. मृतका के दो छोटे बच्चे भी हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजनों में गहरी चिंता है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा. उधर मायके पक्ष ने साफ कहा है कि उनकी बेटी की मौत हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसके लिए सीधे तौर पर पति और ससुराल पक्ष जिम्मेदार हैं.
यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस पर भी दबाव है कि मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.