बरेली में संदिग्ध मौत: बिजली विभाग के कर्मचारी का शव पंखे से लटका मिला

बरेली : थाना प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है. बिजली विभाग के 32 वर्षीय संविदा कर्मचारी राजीव कश्यप का शव उनके घर में पंखे में लटका हुआ मिला.मृतक सुभाष नगर पावर हाउस में बिल जमा करने का काम करता था.

 

घटना के समय राजीव घर पर अकेले थे उनकी पत्नी पूजा अपने मायके सुभाष नगर के गणेश नगर गई हुई थी. शाम को जब पूजा ने राजीव को फोन किया उन्होंने कॉल नहीं उठाई तो उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क किया पड़ोसियों ने जब घर जाकर देखा तो राजीव कश्यप का शव पंखे से अंगोछे के सहारे लटका हुआ था.

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले राजीव का विभाग के अन्य कर्मचारियों से विवाद हुआ था. उन्होने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि रंजिश के चलते की गई हत्या हो सकती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement