उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतका के परिजनों ने पति पर तकिया से मुंह दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.परिजनों के मुताबिक महिला की हत्या तकिया से मुंह दबाकर की गई ताकि उसकी चीखें बाहर न सुनाई दे सकें.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूंछताछ की और पति को हिरासत में ले लिया है.और घटना की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक की पहचान सालिया बानो उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है, जिसकी शादी शहंशाह के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी. मृतका की मां मेराजुन ने बताया कि मेरा दामाद शहंशाह बेटी को अक्सर मारता पीटता था.
इसके पहले उसने मेरे पति को भी एक बार मारने का प्रयास किया था.लेकिन आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करवा दिया था.मां ने रोते-रोते बताया कि वह घर में चर्चा करता था कि अगर किसी को मारना हो तो मुह दाबकर मारने से पता नही चलता कि कैसे मौत हुई.मां ने बताया कि बेटी मायके से कुछ दूरी पर अपने पति के साथ रहती थी.रात एक बजे दामद ने घर में आकर बताया कि सानिया कुछ बोल नही रही है.
हम लोग आनन फानन घर पहुंचे और बेटी को लेकर रात में एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं घटना के बाद बेटी के पिता ने भी कोतवाली में सूचना दी है कि दामाद आए दिन घर में मारपीट करता था और मारने की धमकी देता था.
मृतका के दो मासूम बेटियां हैं एक का नाम आरसी सात वर्ष और दूसरी का नाम सनम दो वर्ष हैं.मामले में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर जाकर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.