Vayam Bharat

सुपौल में संदेहास्पद मौत: पत्नी पर हत्या का शक, पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी

सुपौल : भपटियाही थाना अंतर्गत लौकहा पंचायत के नौनपार वार्ड नंबर 12 में रविवार की रात 30 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. घटना के वक्त मृतक अपनी पत्नी के साथ घर में सोए थे. सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद स्वजन को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

मिली जानकारी अनुसार नोनपार वार्ड नंबर 12 निवासी हरेराम मुखिया रविवार की रात अपनी पत्नी रीता देवी के साथ घर में सोए थे. करीब 11 बजे रात में उसने घर के अंदर से आवाज लगाई जिस पर घर के सदस्य जाग गए.

मृतक की बहन रंजू कुमारी तथा मां अमला देवी ने बताया कि जब हरेराम मुखिया अंदर से चिल्लाया तो उनकी पत्नी को घर खोलने को कहा गया लेकिन उसने नहीं खोला. रंजू ने बताया कि वह अपनी मां तथा अगल-बगल के लोगों के सहयोग से घर का किवाड़ तोड़कर अंदर गई तो भाई मृत पड़ा था.

इसकी जानकारी तुरंत भपटियाही थाना को दी गई। 112 पुलिस स्थल पर पहुंची और पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी तथा पत्नी रीता देवी को हिरासत में ले लिया. रंजू ने बताया कि उनकी भाभी बार-बार उनके भाई के साथ मारपीट किया करती थी जिसको लेकर कई बार पंचायत हुई. बताया कि उनका भाई 17 दिसंबर को बाहर से कमाकर घर लौटा था.

जिस दिन घर आया उसी दिन से भाभी से विवाद बढ़ने लगा. मृतक की मां अमला देवी ने कहा कि उनकी पतोहु साजिश रच कर उसके पुत्र की हत्या कर दी है. बताया कि उनके पुत्र को दो पुत्र है दोनों को रीता द्वारा 20 दिन पहले अपने मायके भेज दिया गया. कहा कि उनकी पतोहु ने पति की हत्या करने के लिए पहले से योजना बना रखी थी और मौका देखकर रविवार की रात उसे मार दिया. अगल-बगल के कई लोगों का कहना था कि पति-पत्नी में विवाद चलता था.

कई बार पंचायत कर विवाद को खत्म करने का प्रयास किया गया लेकिन रीता देवी मानने को तैयार नहीं थी. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने कहा कि इस मामले में अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. स्वजनों ने मृतक की पत्नी को पुलिस को सौंपा है. पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है.

 

Advertisements