शादी के कुछ साल बाद ही ‘संदिग्ध मौत’, मायके वालों ने ‘आत्महत्या’ नहीं ‘हत्या’ का लगाया आरोप!

सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शादी के कुछ ही सालों बाद एक 26 वर्षीय महिला का शव उसके कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला.इस संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.मायके पक्ष ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार देते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है.

 

कमरे में मिला शव, घर में मचा कोहराम

बुधवार की सुबह पेढ़ गांव निवासी श्यामबाबू के घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब परिवार के सदस्यों ने उनकी 26 वर्षीय पत्नी उजाला को पंखे से लटका पाया.बताया जा रहा है कि उजाला कमरे में अकेली थीं और उनका 4 वर्षीय बेटा रात में अपनी दादी के साथ सोया हुआ था.इस भयावह दृश्य को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका उजाला की शादी जून 2020 में हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि वह कुछ ही दिन पहले अपने मायके, चरखी (लालगंज, मिर्जापुर) से ससुराल लौटी थीं.मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और यह मौत एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जाँच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की आगे की जाँच शुरू कर दी है.

 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.टीम ने बारीकी से कमरे का मुआयना किया और आवश्यक सबूत जुटाए हैं, जो जाँच में अहम साबित हो सकते हैं.कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.फिलहाल पुलिस हर पहलू से जाँच कर रही है, जिसमें मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप भी शामिल हैं.यह घटना एक बार फिर समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और संदिग्ध मौतों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Advertisements
Advertisement