पन्ना पहाड़ी जलप्रपात में 14 मवेशियों की संदिग्ध मौत, इलाके में मचा हड़कंप!

सीधी : जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के पन्ना पहाड़ी जलप्रपात में सोमवार को 14 मृत मवेशी मिलने का मामला सामने आया है.ग्रामीणों ने जलप्रपात के भीतर तैरते इन मवेशियों को देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया.इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, जिसके बाद समाजसेवियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

ग्रामीणों और समाजसेवियों का आरोप है कि मृत मवेशी संभवतः गौशालाओं के हैं.इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने तत्काल जांच टीम गठित कर मामले की तह तक जाने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पन्ना पहाड़ी जलप्रपात क्षेत्र में हुई इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और गौशालाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट और प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं.

Advertisements