अमेठी: जिले के पीपरपुर के मई गांव में अनूप कुमार कोरी (15) की मौत के कारणों को लेकर परिवार और पुलिस के बीच मतभेद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने पर चोट से मौत की पुष्टि हुई है. सिर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक की मां मीनू और बहनें इसे हत्या बता रही हैं. मां का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन के दबाव में तहरीर बदली गई. वहीं पिता रामस्वरूप इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पुलिस इसे हादसा मान रही है.
घटना में चार किशोर घायल हुए थे. आदर्श, अमन और मयंक को सीएचसी भेटुआ से जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया. इनमें से केवल अमन का इलाज जारी है. आदर्श और मयंक की जानकारी नहीं मिल पा रही है. बड़ी बहन खुशबू के अनुसार, घटनास्थल पर उनका भाई अकेला पड़ा मिला. उसके कपड़े भीगे हुए थे, जबकि आसपास पानी नहीं था. मृतक के भाई अर्पित और बहनें मालती, खुशी और सुमन भी इसे हत्या बता रहे हैं.
हादसे में घायल किशोर अमन ने बयान में कहा कि बाइक गोवंश से टकराई थी. इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा के अनुसार मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.