मरवाही में भालू की संदिग्ध मौत, सूचना देने में देरी पर बीट गार्ड सस्पेंड

GPM: मरवाही में भालू के क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना देरी से देने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है…मामले में डीएफओ रौनक गोयल ने लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया है, जबकि डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement

दरअसल, 27 फरवरी को मरवाही वनमंडल के उसाढ़ परिसर में पानी के कटाव से बने नाली में सुबह 6 बजे लगभग 10 दिन पुराना एक भालू का क्षत विक्षत शव मिला था. इस मामले में वन विभाग को सूचना देरी से प्राप्त हुई , वन्यप्राणी भालू के मृत्यु की जानकारी परिसर रक्षक द्वारा नहीं दिए जाने एवं वनों एवं वन प्राणियों की सुरक्षा हेतु वन भ्रमण नहीं किए जाने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए मरवाही वनमंडल DFO रौनक गोयल ने कार्रवाई करते हुए बीट गॉर्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया है.

वहीं डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को नोटिस जारी किया है.
मामले में डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि पोस्टमार्टम में भालू के सारे अंग पाए गए हैं. इसमें शिकार से मौत होना नहीं पाया गया. बल्कि भालू की मृत्यु वृद्धअवस्था होने के कारण आशंका जाहिर किया गया है बाकी मृत्यु का कारण पता लगाया जा रहा है शव परीक्षण के बाद भालू के शव का दाह संस्कार करा दिया गया है.

 

Advertisements