छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार रात करीब 2 बजे दो अज्ञात युवक अमित गोस्वामी (17) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमित शहर के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला था। उसके शरीर पर बेल्ट और धारदार हथियार से किए गए वार के कई निशान मिले हैं। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।