Vayam Bharat

जेल में कैदी की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप

पन्ना : कोतवाली थाना अंतर्गत पुरषोत्तमपुर स्थित जिला जेल पन्ना में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धारा 323 आईपीसी और एससीएसटी एक्ट में सजा याफता कैदी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जहर खिलाकर कैदी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले की उच्च अधिकारियों जांच की मांग की है.

Advertisement

घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुर सिंह राजपूत पिता मिलन सिंह राजपूत उम्र करीब 58 वर्ष जिसे सिमरिया थाना अंतर्गत विवाद के चलते विशेष न्यायधीश के द्वारा एक वर्ष की सजा से दंडित करने के बाद 27 दिसंबर 2024 को जिला जेल पन्ना में दाखिल किया गया था जिसकी अचानक आज तबियत बिगड़ गई जब उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं मृतक के परिजन सारंग सिंह राजपूत ने आरोप लगाए हैं कि कल वह जेल में कैदी से मिलकर आये वह पूरे तरीके से स्वास्थ्य था और आज उन्हें उसकी जमानत भी करवानी थी, तभी उन्हें जेल से जानकारी लगी कि उसकी मौत हो गई.

वही परिजनों का आरोप है कि उसे जहर देकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम उपरांत ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कैदी की मौत किन कारणों के चलते हुई है.इस संबंध में जिला जेल के जेलर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा का कहना है की प्रथम दृष्टया कैदी की मौत हार्ट अटैक आने से लग रही है, वास्तविक वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे.

Advertisements