सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है.यहां 18 वर्षीय छात्रा शिखा गुप्ता की लाश गांव के बाहर एक पेड़ से लटकी हुई मिली.शिखा कल शाम को राजापुर बाजार में प्रपत्र की फोटोकॉपी निकलवाने के लिए घर से निकली थी.शिखा BA की छात्रा थी और अपने परिवार की इकलौती बेटी थी.
उसके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है.स्थानीय लोगों के अनुसार, शिखा एक शांत स्वभाव की लड़की थी और अपने काम से काम रखती थी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. कोतवाल अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.शिखा का शव घर से लगभग 80 मीटर की दूरी पर मिला है.घटना से परिवार टूट चुका है.
शिखा के पिता दिनेश गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्य शोक में डूबे हैं.पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.