भोजपुर में महिला की संदिग्ध मौत, श्मशान से पुलिस ने उठाया शव

आरा (भोजपुर) : जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पोसवां गांव निवासी अमरेंद्र पासवान की पत्नी सुनीता देवी (30) ने बुधवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की.जानकारी के मुताबिक, महिला के दोनों हाथों पर जले के निशान और गले पर चोट के निशान पाए गए.

Advertisement1

परिजन शव को गांव से चार किलोमीटर दूर श्मशान घाट लेकर पहुंचे और चिता सजाई जा रही थी, तभी किसी ग्रामीण ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को चिता से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

मृतका के सौतेले बेटे विकास कुमार ने बताया कि उसके पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. उसने दावा किया कि सुनीता देवी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग था और वह फोन पर अक्सर बात करती थी. विकास ने कहा कि उसने कुछ लड़कों के साथ सुनीता को देखा था, जिसकी वजह से उसने संभवत: आत्महत्या कर ली.

थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि परिजन द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश संदेह पैदा करती है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने महिला की मौत पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement