श्योपुर में महिला की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी

श्योपुर : शहर में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है.महिला पिछले दो महीने से किराए के मकान में रह रही थी.महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.

Advertisement

कोतवाली पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम गृह हाउस में रखवा दिया है. मृतिका महिला के परिजनों के आने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्डम करवाया जाएगा. बताया जा रहा है कि पति श्योपुर से बाहर कही काम करता है.पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतिका महिला वर्धा बुजुर्ग गांव की रहने वाली है.

पुलिस ने परिजनों को खोज निकाला 

सीमा आदिवासी नाम की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है.उस महिला के परिजनों की तलाश पुलिस ने कर ली है.महिला श्योपुर मुख्यालय से सटे गांव वर्धा बुजुर्ग गांव की रहने वाली बताई गई है.जिसका पहचान मृतिका के देवर रामू पुत्र लोढ़कया आदिवासी ने की है.उसने पुलिस को बताया कि मृतिका सीमा रिश्ते में उसकी भाभी लगती है जो श्योपुर के सलीम खान के मकान में किराए से रहती है.

पुलिस बोली हत्या या आत्महत्या हर पहलुओं पर जांच 

कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जैनेस पाल सिंह जादौन के द्वारा जानकारी दी गई है कि एक महिला सीमा आदिवासी पत्नी राजू आदिवासी निवासी बर्धा बुजुर्ग का शव किराए के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजनों की तलाश शुरू की तो पता लगा कि मृतिका महिला वर्धा बुजुर्ग गांव की रहने बाली है.

उसका पति राजू आदिवासी पुत्र लोढ़कया आदिवासी राजस्थान में मजदूरी का काम करता है. जब पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मृतिका महिला का देवर रामू आदिवासी और उसके परिजन थाने पर पहुंचे है और शव की पहचान की है. अब पुलिस  पोस्टमार्टम  करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर हत्या और आत्महत्या की जांच करेगी.

 

Advertisements