Left Banner
Right Banner

राजसमंद में पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप…सरकारी नौकरी की मांग

राजसमंद: जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस कस्टडी में हुई मौत से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और सराफा व्यापार संघ के सदस्यों में भारी आक्रोश है. परिजनों ने पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है और मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

बीती रात कांकरोली थाना पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर आई थी. इस दौरान अचानक युवक की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

सुबह होते ही मृतक के परिजन और स्थानीय सराफा व्यापार संघ के लोग अस्पताल पहुं. उन्होंने पुलिस पर हिरासत में युवक के साथ मारपीट करने और टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में धरना शुरू कर दिया. वे मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी महेंद्र पारीक और डिप्टी विवेक सिंह भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अडिग रहे. इसके बाद परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और उन्हें किसी भी तरह का ब्यान देने के लिए मना किया गया है. , जिसके कारण घटना की सही वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.

Advertisements
Advertisement